ajinkya rahane

Credit: X

मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए लो स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन टीम को 16 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे का श्रेयस अय्यर से बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें रहाणे अय्यर के सामने अपनी टीम की खराब बल्लेबाजी को स्वीकारते नजर आ रहे हैं। 

हार के बाद अय्यर के सामने रहाणे ने कबूली गलती 

खेले गए आईपीएल 2025 के इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवरों में 112 रनों का लो स्कोर केकेआर के सामने जीत के लिए रखा। इसके जवाब में डिफेंडिंग चैंपियन टीम 15.1 ओवर में महज 95 रनों पर ढेर हो गई। केकेआर की ओर से अंगकृष रघुवंशी 28 गेंदों में 37 रन बनाकर मैच में टॉप स्कोरर बल्लेबाज रहे। 

हालांकि एक समय 3 विकेट के नुकसान पर 63 रन बनाकर खेल रही कोलकाता नाइट राइडर्स मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। हालांकि बीच के ओवरों में पंजाब किंग्स के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते केकेआर एक के बाद एक विकेट गंवाती गई। आखिरी में टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 17 रनों की जरूरत थी। लेकिन आंद्रे रसेल के 17 रनों के ऊपर आउट होने के बाद केकेआर की टीम 95 रनों पर ढेर हो गई। 

इस हार के बाद खिलाड़ियों के आपस में हाथ मिलाते समय केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पंजाब किंग्स के कप्तान और मुंबई टीम में अपने साथी श्रेयस अय्यर को मराठी में " काय फालतू बेटिंग केली ना आम्ही.." कहते सुना गया। जिसका हिंदी में मतलब है कि क्या फालतू बैटिंग की ना हमने। हालांकि इस दौरान रहाणे ने मुस्कारने की कोशिश की लेकिन हार का दर्द उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।