india s champions trophy squad announcement

Courtesy: Google

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वाइट बॉल सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है। 19 फरवरी से आयोजित होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना सफर 22 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेले जाने वाले मुकाबले के साथ करने वाली है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कल यानी 18 जनवरी को होने वाला है। इसको लेकर BCCI ने बड़ा अपडेट दिया है। 

जानिए कब होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज यानी 17 जनवरी को एक मीडिया एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि भारतीय टीम का ऐलान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की मौजूदगी में कल यानी 18 जनवरी को दोपहर साढ़े 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे। 

BCCI की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा है कि "मेन्स चयन समिति कल मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक वनडे सीरीज और आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी। चयन बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।" 

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान पिछले दिनों हो चुका है। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम में मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। वहीं उसके बाद अगले मुकाबले क्रमश: चेन्नई, राजकोट, पुने और मुंबई में खेले जाएंगे। 

बुमराह को लेकर होगा फैसला 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 में शानदार गेंदबाजी कराने वाले जसप्रीत बुमराह सिडनी में खेले गए आखिरी मुकाबले में पीठ दर्द की समस्या से जूझ रहे थे। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी मौजूदगी को लेकर बड़ा फैसला किया जाएगा।