where are your left handed batters and who is your no 8 sportstiger

भारत ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान 18 जनवरी कर दिया था। जिसकी अगुवाई रोहित शर्मा करते नजर आएंगे। उनके अलावा विराट कोहली, रवींद्र जडेजा समेत मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। इस बीच भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड पर भारत के पूर्व स्टार स्पिनर आर अश्विन की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया सामने आई है। 

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड पर क्या बोले आर अश्विन 

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड पर बात करते हुए आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर 'ऐश की बात' में बड़ा बयान दिया है। अश्विन का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दो बड़े सवालों का सामना करना पड़ रहा है एक तो यह कि "आपके बाएं हाथ के बल्लेबाज कहां हैं और दूसरा यह कि आपके नंबर 8 खिलाड़ी कौन हैं? अश्विन ने वरिष्ठ पत्रकार विमल कुमार के साथ अपनी बातचीत के दौरान कहा, "यह टेम्पलेट 2023 वनडे वर्ल्ड कप का प्रतिबिंब है।

उन्होंने आगे कहा, "रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों दाएं हाथ से पारी की शुरुआत करते हैं। इसके बाद विराट कोहली का नंबर आता है। श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप में अपने मजबूत प्रदर्शन को देखते हुए 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके बाद केएल राहुल हैं। में नं. 6, यह रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बीच में से एक को चुनना होगा। हार्दिक नं. 7. पर हमारे पास है। ऐसे में टॉप सात में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी है। प्लेइंग इलेवन के बाहर हमारे पास यशस्वी जयस्वाल और ऋषभ पंत हैं।

इस बीच भारत की प्लेइंग इलेवन का विश्लेषण करते हुए, अनुभवी स्पिनर ने कहा कि "टी-20 वर्ल्ड कप की तरह ही इस मेगा टूर्नामेंट में भी जायसवाल को एक भी मैच मिलना मुश्किल है। जायसवाल तभी खेल सकते हैं जब कोई घायल हो जाए। हालांकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिल सकता है। लेकिन अगर वह इस सीरीज में लगातार शतक बनाते हैं देखान दिलचस्प होगा कि क्या होता है। क्या यशस्वी जयस्वाल की परिपक्वता और रेंज भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में और उसके बाद भी जगह बनाने के लिए पर्याप्त है।"