
Picture Credit: X
30 जनवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच जारी रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन हिमांशु सांगवान ने 13 बरस बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करने वाले भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर सुर्खियां बंटोर ली है। स्टार बल्लेबाज 15 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके की मदद से महज छह रन बनाने में सफल रहा। हालांकि इस मुकाबले में विराट कोहली का अहम विकेट लेने वाले हिमांशु सांगवान के बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे।
कौन है विराट कोहली को क्लीन बोल्ड करने वाला बॉलर हिमांशु सांगवान?
रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान का जन्म 2 सितंबर, 1995 को दिल्ली में हुआ था। हिमांशु ने 27 सितंबर को 2019-20 विजय हजारे ट्रॉफी में अपने पहले मैच के साथ 2019 में रेलवे के लिए लिस्ट ए डेब्यू में खेलना शुरू किया। उनका टी-20 डेब्य पिछले साल 8 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में और 9 दिसंबर को रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास में हुआ था।
उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले तक खेले गए 23 रणजी ट्रॉफी मैचों में 77 फर्स्ट क्लास विकेट, 17 मैचों में 21 लिस्ट ए विकेट और सात मैचों में 5 टी20 विकेट अपने नाम कर रखे हैं। हिमांशु ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्टर के रूप में लंबे समय तक काम किया है।
विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर भेजा पवेलियन
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दिल्ली के युवा खिलाड़ी यश ढुल के आउट होने के बाद मैदान पर आए। कोहली ने शुरुआती चार गेंदों को डेफेंस किया उसके बाद अपना खाता खोला। इसके बाद क्रीज के बाहर खड़े विराट कोहली ने अगला ओवर लेकर आए सांगवान को सीधे बाउंड्री पार भेजकर टीम के स्कोर पर चार रन जोड़े।
हालांकि हिमांशु की अगली लेंथ गेंद पर कोहली ड्राइव के लिए गए, लेकिन इस दौरान गेंद उनके बैट और पैड के बीच में निकलकर ऑफ-स्टंप उड़ाते हुए चली गई। खबर लिखे जाने तक दिल्ली ने 5 विकेट के नुकसान पर 284 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं।