who is thomas jack draca

Picture Credit: X

आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन इस महीने के आखिरी में सऊदी अरब के जेद्दा में होने जा रहा है। 24-25 नवंबर को होने जा रहे इस ऑक्शन में 1574 खिलाड़ियों ने नाम रजिस्टर करवाया है। जिनमें 1165 इंडियन क्रिकेटर और 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। हालांकि आईपीएल मेगा ऑक्शन के इतिहास में पहली बार एक इटली का खिलाड़ी भी नजर आने वाला है। थामस जैक ड्रेका नाम कि इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले अपना नाम रजिस्टर कराया है। 

जानिए कौन है इटालियन तेज गेंदबाज थॉमस जैक ड्रेका 

5 नवंबर को बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर आधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया है कि  24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के  जेद्दा में आयोजित  होने वाले मेगा ऑक्शन में कुल 1,574 खिलाड़ी की किस्मत आजमाई जाएगी। 

हालांकि आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी इटली के क्रिकेटर ने मेगा ऑक्शन के लिए नाम रजिस्टर कराया हो।  24 वर्षीय तेज गेंदबाज थॉमस जैक ड्रेका आईपीएल ऑक्शन के लिए नाम रजिस्टर कराने वाले पहले इटालियन खिलाड़ी हैं। इस युवा खिलाड़ी ने देश के लिए चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। 

उन्होंने 9 जनवरी, 2024 को लक्ज़मबर्ग के खिलाफ डेब्यू किया था। इसके अलावा थॉमस ग्लोबल टी20 कनाडा में में ब्रम्पटन वूल्व्स के लिए भी खेल चुके हैं। जहां इन्होंने खेले गए छह मुकाबलों में 11 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा थॉमस आगामी इंटरनेशनल टी20 लीग में मुंबई इंडियंस एमिरेट्स टीम का हिस्सा है। ऐसे में माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस आगामी मेगा ऑक्शन में इटली के इस तेज गेंदबाज को बतौर बैकअप गेंदबाज टीम में शामिल कर सकती है।