मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर यानी कल से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरु होने वाला है। इस मुकाबले के लिए चयन समिति ने पिछले दिनों 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था। जिसमें आर अश्विन समेत रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को चुना गया है।
हालांकि पहले मुकाबले में भारत चार में से तीन स्पिनरों के साथ जाता नजर आ रहा है। हालांकि कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा का खेलना लगभग तय लग रहा है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि आर अश्विन और अक्षर पटेल में से कौनसे एक गेंदबाज को भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
इन दो वजहों से आर अश्विन को मिल सकता है मौका
1. घरेलू मैदान पर बेहतरीन रिकॉर्ड
19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ एमए चिदंबरम में शुरु होने जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में आर अश्विन को घरेलू मैदान पर शानदार रिकॉर्ड के लिए मौका दिया जा सकता है। चिदंबरम स्टेडियम में आर अश्विन के नाम 23.60 की औसत से 30 विकेट है। इस दौरान 103 रन देकर 7 विकेट का बेहतरीन रिकॉर्ड अश्विन के नाम है।
2. बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी रिकॉर्ड
आर अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में एक और मील का पत्थर हासिल कर सकते हैं। उनके पास वर्तमान में 11 पारियों में 23 विकेट हैं और जहीर खान के बाद उनके खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज है। जहीर खान ने जहां 31 विकेटों चटकाएं है। वहीं अश्विन जहीर का रिकॉर्ड तोड़कर सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बनने से महज 9 विकेट दूर है।
इस वजह से अक्षर पटेल को मिल सकता है मौका
1. एक बल्लेबाज के रूप में अक्षर पटेल का हालिया प्रदर्शन
अक्षर पटेल को हमेशा एक ऑलराउंडर के रूप में देखा गया है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने वास्तव में बल्ले से निरंतरता दिखाई है। उन्होंने हाल के दिनों में सभी फॉर्मेट में रन बनाए हैं और इससे भारतीय क्रिकेट में उनका कद बढ़ा है। उन्होंने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 47 रनों की अहम पारी खेली थी।
अपने पिछले छह टेस्ट मैचों में तीन अर्धशतक और 40 की दो पारियां खेली हैं। पटेल का टेस्ट मुकाबलों में भारत के लिए गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी शानदार योगदान रहा है। भारत के लिए अब तक महज 14 टेस्ट मुकाबले खेलने वाले अक्षर पटेल ने अब तक 36 की औसत से 646 रन बनाए हैं।
2. दलीप ट्रॉफी में संभाली लड़खड़ाती पारी
अक्षर पटेल ने हाल ही में खेले गए दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के मुकाबलों में बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के दौरान पटेल की टीम लड़खड़ाती नजर आ रही थी ऐसे में पटेल ने दबाव में 86 की पारी खेलकर पारी को संभाला।