afghanistan to play new zealand for first time in test match in greater noida

Credit: X

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आगामी 9 सितंबर से 13 सितंबर तक खेले जाने वाले इकलौते टेस्ट मैच का आयोजन भारत में होने वाला है। दरअसल जब भी किसी भी दो टीमों के बीच टेस्ट मुकाबला खेला जाता है तो वह किसी एक टीम का होम ग्राउंड होता है। लेकिन अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला मुकाबला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की जगह भारत में क्यों खिला जा रहा है। इस आर्टिकल में हम बताते हैं इसकी असली वजह। 

इस बड़ी वजह  के चलते भारत में खेली जाएगी अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज 

अफगानिस्तान कथित तौर पर इस साल सितंबर में शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ग्रेटर नोएडा, भारत में एकमात्र टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की मेजबानी करने के लिए तैयार है। यह पहली बार होगा जब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम टेस्ट में न्यूजीलैंड से खेलेगी।

दरअसल  2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद देश में खेल में महिलाओं की भागीदारी पर प्रतिबंध के कारण ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में तीसरी बार द्विपक्षीय क्रिकेट में अफगानिस्तान से खेलने से इनकार कर दिया। लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उनके पड़ोसी न्यूजीलैंड का इस मुद्दे पर अलग रुख है।

इसके अलावा, अफगानिस्तान को इस जुलाई महीने में ग्रेटर नोएडा में बांग्लादेश के खिलाफ एक सीरीज खेलनी थी। लेकिन, इस महीने उत्तर भारत में बारिश के चलते सीरीज स्थगित कर दी गई है।  गौरतलब है कि BCCI ने ग्रेटर नोएडा, कानपुर और लखनऊ में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए तीन घरेलू मैदान आवंटित किए हैं।

अफगानिस्तान के बाद भारत से होगी कीवी टीम से टक्कर 

अफगानिस्तान के खिलाफ अपने एकमात्र टेस्ट मैच के बाद, न्यूजीलैंड 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारत का सामना करेगा। ये तीन टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, पुणे के एमसीए स्टेडियम और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे।