
Picture Credit: X
क्वींसलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल ब्रिस्बेन में मौजूद ऐतिहासिक गाबा स्टेडियम को 2032 में आयोजित ओलंपिक और पैरालंपिक के आयोजन के बाद तोड़ दिया जाएगा। इस ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड की जगह विक्टोरिया पार्क में 63 हजार सीटों वाला नया क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा।
गाबा स्टेडियम की जगह बनेगा विक्टोरिया पार्क में बनेगा नया स्टेडियम
ऑस्ट्रेलिया 2032 में आयोजित होने वाले ओलंपिक और पैरालंपिक गेम्स की मेजबानी करने वाला है। इन बड़े खेल आयोजनों की मेजबानी के बाद ब्रिस्बेन में मौजूद ऐतिहासिक गाबा क्रिकेट स्टेडियम को ध्वस्त कर उसकी जगह ब्रिस्बेन के विक्टोरिया पार्क में 63 हजार दर्शक क्षमता वाला नया स्टेडियम बनाया जाएगा। उस नए स्टेडियम में आने वाले समय में कई बड़े-बड़े खेल टूर्नामेंटों की आयोजन होगा।
क्वींसलैंड क्रिकेट की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक गाबा स्टेडियम "वर्ष 2032 तक खेलों का प्रमुख स्थल बना रहेगा", जिसके बाद इस स्थल को ध्वस्त कर दिया जाएगा।" क्वींसलैंड क्रिकेट के सीईओ टेरी स्वेनसन ने एक बयान में कहा, "गब्बा कई वर्षों से क्रिकेट के लिए शानदार स्थल रहा है और इसने फैंस और खिलाड़ियों को अनगिनत यादें दी हैं। हालांकि स्टेडियम के सामने आने वाली चुनौतियों को अच्छी तरह से सामना किया गया है, और हमें भविष्य की ओर देखने की जरूरत है।"
गौरतलब है कि 1931 में गाबा में पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया था। तब से लेकर अब तक गाबा क्रिकेट स्टेडियम में 67 मेन्स टेस्ट मैच और दो वूमन टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट इतिहास के सबसे ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियमों में से एक रहे गाबा क्रिकेट ग्राउंड कई अनगिनत आनौखी यादों का गवाह रह चुका है। एक स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। हालांकि हाल ही के समय में भारत और वेस्टइंडीज ने मेजबान टीम को इसी मैदान पर करारी शिकस्त दी है।