पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार 27 अक्टूबर को आगामी ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए वनडे और टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच से ड्रॉप किए गए बाबर आजम, शाहीन अफरीदी समेत नसीम शाह वापसी करने में कामयाब रहे। हालांकि पाकिस्तान के स्टार सलामी बल्लेबाज फखर जमान वनडे और टी-20 टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। इस बीच फखर के टीम से बाहर किए जाने पर पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बड़ा खुलासा किया है।
फखर जमान को इस वजह से नहीं मिली पाक टीम में जगह
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए वनडे और टी-20 का ऐलान कर दिया है। जिसमें पाकिस्तान के स्टार सलामी बल्लेबाज फखर जमान को जगह नहीं दी गई है। इसके साथ ही उनको सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी जगह नहीं दी गई है। ऐसे में पाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तानों की घोषणा करते हुए पीसीबी अध्यक्ष ने इस पर बड़ा खुलासा किया है।
दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने सवाल किया कि क्या फखर जमान को बाबर के सपोर्ट में ट्वीट करने के चलते टीम से बाहर किया गया है? इस सवाल का जवाब देते हुए मोहसिन नकवी ने कहा है कि " हां वह भी एक वजह है। दरअसल हम नहीं चाहते कि कोई भी खिलाड़ी चयन समिति के फैसले पर सवाल करें। इससे बड़ा उनका फिटनेस का मसला था। वह फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके। इसके साथ ही कनेक्शन कैंप में बोलने के लिए मैं उनकी तारीफ करता हूं और हम मुद्दे को ठीक कर रहे हैं जैसा कि उन्होंने बताया था। इन दोनों मसलों के चलते उन्हें पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिल सकी।"
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का दौरा 4-18 नवंबर तक चलेगा, जबकि जिम्बाब्वे के बुलावायो में मैच 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक खेले जाएंगे।
मोहम्मद रिजवान बने पाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने रविवार को मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान के नए वाइट बॉल टीम का नया कप्तान नियुक्त किया। जबकि सलमान अली आगा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। यह ऐलान आगामी ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीमों की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद यह घोषणा की गई।