kevin pietersen fumes after being questioned of t natarajan s absence from xi for dc

Picture Credit: BCCI/IPL

27 अप्रैल को अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 46वें मुकाबले में रायलचैंजर्स बेंगलुरु ने घेरलू टीम दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट शिकस्त देकर पॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ टॉप किया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बोर्ड पर लगाए। लेकिन बेंगलुरु ने 9 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर केविन पीटरसन ने दिल्ली की प्लेइंग इलेवन से बाहर टी नटराजन को लेकर बड़ा बयान दिया। 

टी नटराजन को लेकर क्या बोल गए केविन पीटरसन 

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी नटराजन को लगातार प्लेइंग इलेवन से बाहर रखे जाने के लेकर किए गए सवाल पर जवाब देते हुए केविन पीटरसन ने कहा कि "टी नटराजन सब कुछ सही कर रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्य से हम केवल 12 खिलाड़ियों को ही शामिल कर सकते हैं, जिनमें से एक इम्पैक्ट प्लेयर है। अगर आप मुझे बता सकते हैं कि वह इस समय कहां फिट बैठते हैं, तो इससे हमें निश्चित रूप से मदद मिलेगी।" 

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में टी नटराजन को 10.75 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर खरीदा था। लेकिन अब तक खेले गए 9 मुकाबलों में से एक में भी नटराजन को खेलने का मौका नहीं मिल सका। नटराजन पीछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद में थे। ऐसें में पीछले साल के टॉप विकेटकीपर को इस साल डीसी के लिए एक भी मैच खेलने में मौका नहीं मिला है। 

मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले केएल राहुल और स्टब्स की बढ़िया पारियों की मदद से मुश्किल पिच पर 162 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु ने 26 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बावजूद आखिरी में 6 विकेट के जीत दर्ज की। दिल्ली के लिए अक्षर पटेल दो विकेट लेकर सबसे सफलत्तम गेंदबाज रहे।