mohammed shami s friend makes shocking revelation opens up about cricketer s suicide attempt

Credit: X

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी अकसर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सूर्खियों में बने रहते है। एक समय शमी की वाइफ हसीन जहां ने उन पर मैच फिक्सिंग से लेकर यौन उत्पीड़न जैसे कई घिनोने आरोप लगाए थे। उन बातों लेकर मोहम्मद शमी इतना परेशान होकर बालकनी से कूदने का मन बना लिया था। इसको लेकर मोहम्मद शमी के दोस्त उमेश कुमार ने बड़ा खुलासा किया है। 

एक बार 19वीं मंजिल की बालकनी से कूदने वाले थे शमी 

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के करीबी दोस्त उमेश कुमार ने शमी की लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि अपनी पर्सनल लाइफ से परेशान होकर मोहम्मद शमी बालकनी में खड़े होकर खुदकुशी करने वाले थे। लेकिन हमने उनको समय पर बचा लिया। हालांकि उमेश ने उस घटना को बताने से इनकार कर दिया। 

दरअसल भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के करियर के साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ में भी काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं। हाल ही में उनके करीबी दोस्त उमेश कुमार ने शमी से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि उनकी लाइफ में एक ऐसा समय भी आया था कि जब वह बेहद परेशान थे। और उन्होंने 19वीं मजिल की बालकनी से कूदने तक का विचार कर लिया था। 

दरअसल उमेश कुमार ने शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर कहा कि शमी मेरे साथ मेरे घर पर ही रहता था हर चीजों से लड़ रहा था, लेकिन जब पाकिस्तान के साथ मैच फिक्सिंग का आरोप लगा और जांच बैठी तो वे टूट गए। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं सब कुछ सहने के लिए तैयार हूं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच फिक्सिंग ये मैं नहीं सह सकता। 

उमेश ने आगे कहा कि उस रात मैं समझ गया था कि यह रात उनके लिए काफी अहम है। फिर एक दिन हम दोनों बैठकर बातें कर रहे थे तभी हमारे पास मैसेज आया कि शमी को क्लीन चीट मिल गई है। उस दिन शमी वर्ल्ड कप जीतने से भी ज्यादा खुश थे।