ricky ponting turns down head coach role of team india

Credit: X

भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल 1 जून से खेले जाने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए BCCI ने नए कोच पद के लिए कुछ दिनों पहले आवेदन मांगें है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मई रखी गई है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि पिछले कुछ दिनों से BCCI ने कई दिग्गज क्रिकटरों से इंडियन कोच बनने को लेकर बात की थी। जिनमें गौतम गंभीर से लेकर ऑस्ट्रेलियन दिग्गज रिकी पोंटिंग तक शामिल है। इस बीच रिकी पोंटिंग का इस मामले को लेकर बयान सामने आया है। 

BCCI ने मुझसे संपर्क किया था - रिकी पोंटिंग 

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए BCCI ने नए कोच की तलाश जोर-शोर से शुरु कर दी है। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट ने कई दिग्गजों के नाम का खुलासा किया था। जिनसे बोर्ड ने भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने की बात की थी। उसमें दिग्गज ऑस्ट्रेलियन रिकी पोंटिंग भी शामिल है। इस बात का खुलासा खुद रिकी पोंटिंग ने भी कर दिया है। 

आईसीसी से बात करते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा कि 'मैंने इसके बारे में कई रिपोर्ट्स देखी है। जोकि इस बात की दावा कर रही हैं कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मुझसे बात की है। हां ऐसा कुछ आईपीएल के दौरान हुआ था। 

BCCI को बस जानना था कि मैं यह जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं या नहीं। हालांकि मैं एक नेशनल टीम का मुख्य कोच बनना पसंद करुंगा, लेकिन मेरे जीवम में अन्य चीजें भी हैं। और मैं घर पर थोड़ा समय बीताना चाहता हूं। हर किसी को पता है कि जब आप भारतीय टीम के साथ काम करते हैं तो आप आईपीएल टीम में शामिल नहीं हो सकते। इसके अलावा यह 10-11 महीने का लंबा काम है। हालांकि मैं इस काम को करना पसंद करूंगा लेकिन अभी यह मेरी लाइफ स्टाइल में फिट नहीं बैठ रहा।'