rinku singh and shubman gill ajit agarkar

आगामी  T20 World Cup 2024 1 जून से अमेरिका और केरिबियन देश की मेजबानी में खेला जाएगा। मेगा टूर्नामेंट का आगाज 2 जून को खेले जाने वाले मेजबान अमेरिका और कनाड़ा मुकाबले के साथ होगा। वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलती नजर आएगी। इस बीच बीबीसीआई हेडक्वार्टर में हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिंकू सिंह को टीम में नहीं चुने जाने पर बड़ा बयान दिया है। 

इसमें रिंकू और गिल की कोई गलती नहीं है.. - अजीत अगरकर 

आगामी टी-20आई वर्ल्ड कप के लिए भारत ने 30 अप्रैल को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। जिसमें सभी को चौंकाते हुए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह और केएल राहुल को टीम में शामिल नहीं किया था।  इस बीच आज यानी 2 मई को बीसीसीआई हेडक्वार्टर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सवाल का जवाब दिया गया। 

रिंकू सिंह को टीम में शामिल नहीं किए जाने के सावल का जवाब देते हुए अगरकर ने कहा कि "यह कठिन विकल्प था, रिंकू ने कुछ भी गलत नहीं किया है - गिल के साथ भी ऐसा ही हुआ। रिंकू दुर्भाग्यशाली था, वह बहुत करीब था।"  बता दें कि रिंकू सिंह को शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद के साथ रिजर्व में रखा गया है। 

T20 World Cup 2024 में भारत का 15 स्क्वॉड - 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।