gambhir behind team india s handshake row vs pakistan in asia cup 2025 journalist reveals shocking details sportstiger

Picture Credit: X

14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप मुकाबले में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान टीम को करारी शिकस्त दी। ऐसे में मैच के बाद भारतीय टीम ने विरोधी टीम के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने का फैसला किया। जिसकी चर्चा पाकिस्तान की इस हार से ज्यादा सोशल मीडिया से लेकर सब जगह पाकिस्तान की हार से ज्यादा सोशल मीडिया पर हो रही है। हालांकि माना जा रहा है कि भारत के पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाने के पीछे कोच गंभीर का हाथ है। 

क्या गौतम गंभीर के कहने पर टीम इंडिया ने नहीं मिलाया हाथ? 

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि भारत की इस जीत से ज्यादा दुनियाभर में टीम इंडिया के पाकिस्तान के साथ हाथ नहीं मिलाने को लेकर हो रही है। 

दरअलसल मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार का पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा और विरोधी टीम के बाकी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने का फैसला किया । जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। यहाँ तक कि जब पाकिस्तानी टीम भारतीय ड्रेसिंग रूम में गई, तो दरवाजे उनके सामने ही बंद किए।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाथ मिलाने से इनकार करने का विचार मुख्य कोच गौतम गंभीर का था। टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर ने कथित तौर पर भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से मना किया और साथ ही उनसे अपने चिर प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों के साथ किसी भी तरह की बहसबाज़ी से बचने को कहा। 

जब मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसको लेकर सूर्यकुमार यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए, यह पाकिस्तान को एक संदेश देने की कोशिश थी। हालाँकि, यह विचार कप्तान का नहीं था।