Shubman gill wicket Duleep Trophy

Credits: X

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ए और भारत बी के बीच दलीप ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने मैदान पर आए भारत ए के कप्तान शुभमन गिल टेप लगी जर्सी पहने नजर आए। यह देखकर फैंस  सोशल मीडिया पर कयास लगा रहे हैं कि शुभमन गिल की जर्सी फट गई है। इसलिए वह टेप लगी जर्सी पहनकर मैदान में बल्लेबाजी करने आए हैं। हालांकि इसकी असली वजह कुछ और है। जो हम इस आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे। 

टेप लगी जर्सी पहनकर मैदान पर क्यों उतरे शुभमन गिल 

दरअसल शुभमन गिल इंटरनेशनल मुकाबलों में अपनी 77 नबंर की जर्सी पहनकर खेलते नजर आते हैं। दलीप ट्रॉफी मुकाबले के लिए 77 नंबर की जर्सी उपलब्ध नहीं थी। ऐसे में गिल ने मैच में अपने किसी साथी की जर्सी पहनकर उतरने का फैसला किया। ऐसे में लोगों को जर्सी नंबर को लेकर कंफ्यूजन ना हो ऐसे में गिल ने टीशर्ट पर टेप लगाकर नंबर छिपाने का फैसला किया। 

बता दें कि शुभमन गिल को 7 नंबर से काफी लगाव है। गिल अंडर-19 में भी 7 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते थे। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए धोनी पहले से ही 7 नंबर ले रखे हैं। ऐसे में शुभमन गिल ने 77 नंबर की जर्सी को चुना। 


पहले मुकाबले में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे गिल 

मुशीर खान की 181 रनों की शानदार पारी के दम पर भारत बी से मिले 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ए की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान शुभमन गिल ने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 57 रनों की अहम साझेदारी की। इस बीच मैच के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत बी के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने शानदार गेंद पर शुभमन गिल को बोल्ड करते हुए पेवलियन भेजा।


दरअसल सैनी ने 13वें ओवर की आखिरी गेंद गुड लैंथ पर फेंकी थी, यह बॉल पड़कर कांटा बदलते हुए बाहर से अंदर की ओर चलती गई। जिसको छोड़ने की कोशिश में शुभमन गिल क्लीन बोल्ड हो गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शुभमन गिल ने 43 गेंदों की पारी में 3 चौंकों की मदद से 25 रनों की पारी खेली। वहीं सैनी ने अपने अगले ही ओवर में मंयक अग्रवाल को 36 रनों के स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों विकेट के पीछे शानदार कैच करवाकर पवेलियन भेजा। खबर लिखे जाने तक भारत ए ने 2 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए हैं। रियान पराग 27 रन बनाकर और केएल राहुल 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।