gautam gambhir on inducting varun chakravarthy in india s revised champions trophy 2025 squad sportstiger

Credit: X

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज करते हुए मेहमान टीम का सफाया कर दिया है। भारतीय टीम को अगली चुनौती बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में मिलने वाली है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने 11 फरवरी को स्क्वॉड में कुछ फेरबदल किया। चोटिल बुमराह की जगह हर्षित राणा की टीम में जगह दी गई।

वहीं यशस्वी जायसवाल को स्क्वॉड से बाहर कर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया। इस बीच इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले के बाद गंभीर ने जायसवाल को बाहर कर चक्रवर्ती को शामिल किए जाने की पीछे की वजह का खुलासा किया है। 

जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को शामिल किए जाने पर गंभीर ने किया बड़ा खुलासा 

तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड को व्हाइटवॉश करने के बाद 12 फरवरी को अहमदाबाद में मैच के बाद मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल करने के बारे में बात की है।  वरुण चक्रवर्ती को युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जगह चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल किया गया है।

गंभीर ने इसको लेकर कहा कि "इसका एकमात्र कारण यह था कि हम बीच के ओवरों में विकेट लेने का एक और विकल्प चाहते थे।  और हम जानते हैं कि वरुण टीम में शामिल किए जाने पर क्या कर सकते है।  वह उन कई टीमों के लिए एक बड़ा खतरा हो सकता है जिन्होंने उसे नहीं खेला है, और एक एक्स-फैक्टर भी।" 

बता दें कि वरुण चक्रवर्ती ने 10 फरवरी को कटक में दूसरे वनडे मैच में कुलदीप यादव की जगह वनडे में डेब्यू किया।  हालांकि आखिरी वनडे में उन्हें चोट के कारण बेंच पर बैठना पड़ा था। पांचवें स्पिनर के रूप में वरुण को मुख्य टीम में शामिल करने के बारे में गंभीर ने कहा कि वह शुरू से ही वरुण का खेलना तय नहीं होगा। लेकिन बैकअप लेना हमेशा एक सुरक्षित विकल्प होता है।

जायसवाल को बाहर करना कठिन फैसला था, लेकिन गंभीर ने जायसावल को भविष्य को लेकर कहा कि उनके पास वह काबिलियत है।  उन्होंने कहा, "हम केवल 15 खिलाड़ियों को चुन सके। यशस्वी एक शानदार प्रतिभा हैं और इससे यह तथ्य नहीं बदलता कि वह भारत के भविष्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।" बता दें कि जायसवाल को नागपुर में खेले गए वनडे मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिला था। हालांकि वह उस मुकाबले में 15 रन ही बना सके थे।