सिडनी टेस्ट में भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 3-1 से अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। हालांकि इस सीरीज में लगातार निराशाजनक फॉर्म से जूझते नजर आ विराट कोहली का यह आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा होने की संभावना है। इस बीच मैच के बाद कमिंस से विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट सीरीज खेलने को लेकर सवाल किया गया। इस पर कमिंस ने कहा कि अगर ऐसा रहा तो यह दुखद होगा।
कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया बड़ा बयान
सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मैच के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पत्रकारों ने विराट कोहली की सामने आखिरी बार खेलने को लेकर सवाल किया। इस पर जवाब देते हुए कमिंस ने कहा कि यह दुखद होगा अगर हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर गावस्कर सीरीज विराट कोहली के लिए आखिरी हुई तो। उन्होंने कहा, "यह हमेशा एक शानदार सीरीज रही है। कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की बीजीटी 3-1 की जीत के बाद कहा, "उन्होंने जो रन बनाए, उससे कहीं अधिक, वह खेल में थोड़ा थिएटर लाते हैं जो कभी-कभी अच्छा होता है और कभी-कभी यह आपको एक विराधी के रूप में उत्तेजित कर सकता है, जो मुझे यकीन है कि उनकी प्लानिंग का हिस्सा है।"
उन्होंने आगे कहा, "उसके साथ खेलने में मजा आया। आप जानते हैं, वह पिछले एक दशक से स्टार बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। आप जानते हैं, अगर आप उसका विकेट लेते हैं तो यह एक मैच जीतने के लिए एक लंबा रास्ता तय करता है।इसलिए हां, यह दुखद होगा अगर यह उसकी आखिरी सीरीज है।"
गौरतलब है कि कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पर्थ में दूसरी पारी में एकमात्र शतक को छोड़कर, भारत के स्टार बल्लेबाज ने सभी 5 मैचों में सिर्फ 5,7,11,3,36,5,17 और 6 रन बनाए। यह पूरी सीरीज में उनके बल्ले से महज 190 ही आ सके।