
Picture Credit: BCCI/IPL
आईपीएल के हर सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स समेत दुनियाभर के धोनी फैंस उनके खेलने को लेकर उठ रहे सवाल का जवाब जानना चाहते हैं। ऐसे में धोनी आईपीएल 2026 में खेलते नजर आएंगे या नहीं इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
आईपीएल 2026 में धोनी के खेलने को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
44 वर्षीय एमएस धोनी आईपीएल 2026 में खेलते नजर आएंगे या नहीं यह सवाल चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के मन में काफी समय से उठ रहा होगा। इसको लेकर हाल ही में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CSK को पांच बार के आईपीएल चैंपियन बनाने वाले कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2026 में खेलते नजर आ सकते हैं।
रेवस्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में एन श्रीनिवासन के बतौर सीएसके अध्यक्ष के रूप में वापसी के बाद वह धोनी को एक और सीजन में खेलने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। हालांकि धोनी पिछले आईपीएल सीजन से घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनके आईपीएल भविष्य का फैसला उनकी उस चोट की गंभीरता के ऊपर निर्भर करेगा। अगर आईपीएल से पहले वह पूरी तरह फिट हो जाते हैं तो वह आईपीएल 2026 में खेलते नजर आ सकते हैं।
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है। ऐसे में अगले सीजन चोट से वापसी करने वाले चेन्नई के युवा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को भी एमएस धोनी के अनुभव से बड़ा फायदा मिल सकता है। हालांकि एमएस धोनी आईपीएल 2026 में खेलते नजर आएंगे या नहीं इस बात का फैसला वह इस साल दिसंबर में आयोजित होने वाले मिनी ऑक्शन तक कर सकते हैं। बता दें कि चोटिल ऋतुराज की जगह पिछले सीजन टीम की अगुवाई करते नजर आए धोनी की कप्तानी में आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा था।