
Picture Credit: X
मेजबान जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच जारी दो मैचों टेस्ट सीरीज से पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के घातक तेज गेंदबाज विलियम ओ'रूर्के पीठ के चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं। ओ'रूर्के पहले टेस्ट के तीसरे दिन ही पीठ की अकड़न से परेशान नजर आए थे। ऐसे में उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है।
पीठ की चोट के कारण जिम्बाब्वे सीरीज से बाहर हुए ओ'रूर्के
इस हफ्ते के अंत में मेजबान जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का निर्णायक टेस्ट मुकाबला बुलावायो में खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम अपने मुख्य तेज गेंदबाज के बिना उतरेगी। विलियम ओ'रूर्के की चोट को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी किया है।
जारी बयान में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने लिखा "विल ओ'रूर्के पीठ की चोट के कारण बुलावायो में होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वह आज ज़िम्बाब्वे से रवाना होंगे और न्यूज़ीलैंड पहुँचने पर उनका आगे का मेडिकल मूल्यांकन किया जाएगा। ओ'रूर्के के कवर के तौर पर टेस्ट टीम में शामिल किए गए बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर को निर्णायक मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है।"
गौरतलब है कि विल ओ'रूर्के इस सीरीज में चोटिल होने वाले दूसरे कीवी गेंदबाज है। उससे पहले नाथन स्मिथ पेट की मासपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर हो गए थे। वहीं पहले मैच में हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते बाहर हुए कीवी कप्तान टॉम लैथम दूसरे टेस्ट मैच में टीम की अगुवाई करेंगे या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा। बता दें कि इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 से बढ़त बना ली है। ऐसे में सीरीज जीतने के लिए कीवी टीम को आखिरी मैच जीतना होगा।
ये भी पढ़े: 'गोरों के मुंह देख...' भारत की जीत के बाद रवींद्र जडेजा ने इंग्लिश फैन के लिए मजे, सामने आया मजेदार वीडियो
दूसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम: टॉम लैथम (कप्तान), मिशेल सैंटनर, टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैथ्यू फिशर, ज़कारी फाउलकेस, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स , एजाज पटेल, रचिन रवींद्र, विल यंग