ricky ponting shows confidence on jasprit bumrah to lead indian team in 1st test in bgt

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की रोमांचक बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज 22 नवंबर को पर्थ में खेले जाने वाले मैच के साथ होने वाले हैं। सीरीज के पहले मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे बच्चे के जन्म के चलते मौजूद नहीं रहेंगे। ऐसे में जसप्रीत बुमराह भारत की कमान संभालते नजर आएंगे। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान रिकी पोंटिंग ने बुमराह की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

बुमराह की कप्तानी पर क्यो बोले रिकी पोंटिंग 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की रोमांचक सीरीज का आगाज पर्थ में खेले जाने वाले पहले मैच के साथ होने वाला है। इस मैच में रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह भारत की कमान संभालते नजर आएंगे। इससे पहले इस भारतीय स्टार तेज गेंदबाज ने एक बार 2022 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की अगुवाई की थी। 

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी पर भरोसा जताया है।  उन्होंने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है कि पैट कमिंस के ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान बनने पर भी हमेशा यही सवाल था। वह खुद कितनी गेंदबाजी करने जा रहा है? क्या वह खुद बहुत ज्यादा गेंदबाजी करने जा रहा है? क्या वह खुद पर्याप्त गेंदबाजी नहीं करने जा रहा है? लेकिन जसप्रित जैसा अनुभवी व्यक्ति उस समय को समझ सकता है जब उसे गेंदबाजी करने की जरूरत होती है जब उसे एक स्पेल की जरूरत होती है।"

उन्होंने आगे कहा, "उस भारतीय टीम में उनके आसपास काफी अनुभव है। और यह वास्तव में महत्वपूर्ण है, मुझे लगता है, कि आप कप्तान होने पर भी अपने आसपास के अनुभव का उपयोग करें, और बस सही समय पर उचित प्रश्न पूछें क्योंकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमने कितना क्रिकेट खेला है, हम हमेशा सही होने वाले नहीं हैं।

गौरतलब है कि  विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत की मौजूदगी में भारत ने 2018/19 और 2020/21 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर लगातार दो टेस्ट सीरीज जीती है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीमः 

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

रिजर्व खिलाड़ीः मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खले