sanjay manjrekar rips into rohit sharma after latter s test retirement

Picture Credit: X

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट के अलविदा कहते हुए सभी को चौंका दिया था। रोहित शर्मा का यह फैसला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने गए आईपीएल मुकाबले के दौरान आया था। इस बीच पिछले कुछ समय से खराब टेस्ट फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा के संन्यास के फैसले के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजेरकर ने निशाना साधा है। 

संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास लेने पर साधा निशाना 

रोहित के इस बयान के कुछ दिनों बाद, भारत के पूर्व क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर ने भी इस पर खुलकर बात की और पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान पर निशाना साधा। मांजरेकर, जो अपनी राय को लेकर हमेशा मुखर रहते हैं। मांजरेकर ने रोहित शर्मा की पिछली 15 टेस्ट पारियों में उनके खराब प्रदर्शन को लेकर उनकी फिटनेस पर कटाक्ष किया है।

संजय मांजरेकर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा है कि " अपनी पिछली 15 पारियों में 164 रन बनाए हैं। इनमें से 10 पारियां भारत ने अपने घेरलू मैदानों पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली है। ऐसे में मौजूदा फिटनेस के साथ रोहित शर्मा के टेस्ट ओपनर के तौर पर दिन खत्म हो गए हैं। इसलिए...."

गौरतलब है कि भारत को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में रोहित शर्मा के अचनाक संन्यास के बाद शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कमान सौंपना कुछ मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही है। हालांकि रोहित शर्मा शुरुआती आईपीएल 2025 मुकाबलों में खराब फॉर्म के बाद पिछले कुछ मुकाबलों में शानदार पारियांं खेलते नजर आए थे। लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से लगातार फेल होने के बाद यह फैसला लेते नजर आए हैं।