India W vs BAN-W Asia Cup 2024

Credit: X

26 जुलाई को जारी महिला एशिया कप 2024 का पहला सेमीफाइनल  दंबुला के  रंगिरी डंबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। खेले गए इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई। 

बांग्लादेश को हराकर भारत ने बनाई फाइनल में जगह 

डंबुला में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए महिला एशिया कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेटों से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली है। जहां उनका मुकाबला पाकिस्तान और मेजबान श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल विजेता के साथ 28 जुलाई को खेला जाएगा। मैच की बात करे तो बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला कियाा। हालांकि सुल्ताना का फैसला बिल्कुल उल्टा पड़ा। बांग्लादेश ने 33 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। वहीं पूरी टीम निर्धारित ओवरों में 80 रन ही बना सकी। 

बांग्लादेश की ओर से कप्तान निगार सुल्ताना 51 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेलकर सर्वाधिक रन स्कोरर रही। वहीं भारत की ओर से रेणुका सिंह औ राधा यावद ने सर्वाधिक 3-3 विकेट अपने नाम किए। जबाव में भारत ने स्मृति मंधाना की 39 गेंदों में 55 रनों की विस्फोटक पारी और शेफाली वर्मा की 26 रनों की पारी के दम पर महज 11 ओवर में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई। 

इस जीत के साथ भारत बिना एक मैच हारे महिला एशिया कप 2024 फाइनल में पहुंचने में सफल रही। जहां उनका मुकाबला 28 जुलाई को सेमीफाइनल 2 के विजेता के साथ होने वाला है।