new zealand women champions

यूएई में आयोजित महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस रामांचक फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हारकर पहली बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर लिया है। हालांकि मेगा टूर्नामेंट से पहले टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। इस खिताबी जीत के बाद न्यूजीलैंड टीम पैसों की जमकर बारिश हुई है। वहीं भारत समेत बाकी टीमों को भी ईनामी राशि मिली है। 

खिबात जीतने के बाद न्यूजीलैंड पर हुई पैसों की बारिश 

क्रिकेट के इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली न्यूजीलैंड की महिला टीम के चैंपियन बनते ही आईसीसी ने पैसों की बारिश कर दी है। दरअसल इस मेगा टूर्नामेंट से पहले ही आईसीसी ने बड़ा कदम उठाते हुए महिला टीम को पुरुष टीम के बराबर प्राइज मनी देने का फैसला किया था। 

जिसके चलते खिताब जीतने के बाद न्यूजीलैंड को तकरीबन 2.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर प्राइज मनी के तौर पर दिए गए। भारतीय रुपयें में यह राशि 19.67 करोड़ रुपये होती है। वहीं इसके अलावा भारत समेत टॉप 10 टीमों को भी अलग-अलग इनामी राशि मिली है। 

वहीं मेगा टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम केवल दो ही मुकाबले जीतने में कामयाब रही थी। ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बावजूद भारतीय टीम को 5,238,200 रुपए की प्राइज मनी मिली। इसके अलावा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के तौर पर 9,457,812 की राशि हिस्से में आई जबकि 5वें से 8वें नंबर पर खत्म करने वाली टीमों को आईसीसी की तरफ से 22,698,746 प्राइज मनी अलग से दी गई है। इस तरह से भारतीय महिला टीम को कुल 37,394,756 रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिली है।

न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल का हाल 

 20 अक्टूबर को खेले गए इस फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेलिया केर की 43 रनों की पारी के बदौलत निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रनों पर सिमट गई। इसके साथ न्यूजीलैंड ने 32 रनों से खिताब जीत लिया।