उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग का आयोजन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड द्वारा किया जा रहा है। टूर्नामेन्ट के पहले सीज़न का आयोजन सितम्बर 2024 में होगा, जिसमें पांच पुरूष एवं तीन महिला टीमें होंगी। सभी मैच देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इस बीच कल यानी 2 सितंबर को देहरादून में प्लेयर ड्राफ्ट का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। इस ड्राफ्ट में पुरुषों और महिलाओं की टीमों के लिए आइकन खिलाड़ियों का रोमांचक चयन किया गया, जो उत्तराखंड क्रिकेट में मौजूद अपार प्रतिभा को उजागर करता है।
महिलाओं की प्रतियोगिता के मुख्य स्क्वॉड:
1. नैनीताल एसजी पाइपर्स ने एकता बिष्ट को अपना आइकन खिलाड़ी और कप्तान नियुक्त किया है। बिष्ट, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और उत्तराखंड से भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली क्रिकेटर बनीं, खासकर टी20 प्रारूप में अपनी सटीक बाएं हाथ की स्पिन के लिए जानी जाती हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका व्यापक अनुभव पाइपर्स के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
Follow: UPL Live Sc ore
2. पिथौरागढ़ हरिकेंस ने नीलम बिष्ट को अपना कप्तान और आइकन खिलाड़ी चुना है। नीलम ने घरेलू क्रिकेट में अपनी ऑलराउंड क्षमताओं के साथ लगातार प्रदर्शन किया है, जिससे हरिकेंस की टीम को मजबूत आधार मिलता है। उनका नेतृत्व और क्रिकेट अनुभव टीम को सफलता की ओर ले जाने में सहायक होगा।
3. मसूरी थंडर्स ने मानसी जोशी को अपना आइकन खिलाड़ी और कप्तान चुना है। जोशी, जिन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया है, अपनी तेज गेंदबाजी और गेंद को स्विंग कराने की क्षमता के लिए जानी जाती हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके अनुभव और नेतृत्व कौशल के साथ, वह थंडर्स के लिए एक अनमोल संपत्ति साबित होंगी।
ड्राफ्ट में उभरते और स्थापित खिलाड़ियों का मिश्रण भी देखने को मिला, जो सभी UPL में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए तत्पर हैं। अब प्रत्येक टीम में युवाओं और अनुभव का संतुलन है, जो एक प्रतिस्पर्धी और मनोरंजक टूर्नामेंट की नींव रखता है।
UPL 2024 – महिलाओं की टीमों की सूची:
नैनीताल एसजी पाइपर्स: एकता बिष्ट (कप्तान और आइकन), कंचन परिहार, मेघा सैनी, स्वेता वर्मा, अमीषा बहुखंडी, गुंजन भंडारी, राधा चंद, कनक टपरानिया, वैषाली टुलेरा, दीपिका चंद, प्रमिला रावत, तान्या कनौजिया, मनीषा कुँवर, केएम आरती, प्रिया।
पिथौरागढ़ हरिकेंस: नीलम बिष्ट (कप्तान और आइकन), राघवी बिष्ट, नीलम भारद्वाज, सफीना, ज्योति गिरी, अंजलि कथायत, प्रीति भंडारी, मुस्कान कुमारी, करुणा शेट्टी, अंकिता शाह, भूमि उमर, याशिका बौनथियाल, अनन्या मेहरा, नंदिना कौशिक, ऋतिका चौहान।
मसूरी थंडर्स: मानसी जोशी (कप्तान और आइकन), सारिका कोली, प्रेमा रावत, अंजलि गोस्वामी, नंदिनी कश्यप, रीना जिंदल, दिव्या बोहरा, शगुन चौधरी, साक्षी जोशी, गायत्री आर्या, नंदिनी शर्मा, रुद्रा शर्मा, नेहा मेहता, गरिमा बिष्ट, सोना बडोला।
अब जब टीमों का चयन हो गया है, उत्तराखंड प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए उत्साह चरम पर है। प्रशंसक 15 सितंबर से देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इन खिलाड़ियों को मैदान पर उतारते हुए उच्च-स्तरीय क्रिकेट एक्शन की उम्मीद कर सकते हैं, जो उत्तराखंड क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करने के लिए तत्पर होंगे। ( आउटपुट जारी प्रेस रिलीज से)