
Picture Credit: X
हाल ही में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टी20 टीम ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश रहा। इस बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में सूर्यकुमार यादव ने स्वीकार किया है कि उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनको कप्तानी खोने का डर लगातार सता रहा है।
टी20 कप्तानी को लेकर सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान
बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे से पहले शुभमन गिल की टेस्ट की कप्तानी सौंप दी थी। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु होने जा रही वनडे सीरीज में भी गिल बतौर वनडे कप्तान अपने सफर की शुरुआत करने वाले हैं। इससे पहले उनको यूएई में खेले गए एशिया कप 2025 में भी टी-20 टीम का उपकप्तान बनाया गया था। ऐसे में आने वाले समय में बीसीसीआई शुभमन गिल को सभी फॉर्मेट का कप्तान बनाने की योजना पर काम कर रही है। इस बीच टी-20 कप्तान सूर्यकुमार का एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कप्तानी खोने के डर को स्वीकारते हुए बड़ा बयान दिया है।
सूर्यकुमार यादव ने "मैं शुभमन लिए बहुत खुश हूं कि वो दो फॉर्मेट में भारत का कप्तान बन गया है। उन्होंने सच में बहुत अच्छा किया है। मैं झूठ नहीं बोलूंगा, हर किसी को ये डर लगता है। लेकिन, ये एक ऐसा डर है जो आपको मोटिवेट करता है।" उन्होंने आगे कहा, "मेरे और शुभमन गिल के बीच मैदान के बाहर और मैदान पर कमाल का तालमेल है। मुझे पता है कि वो किस तरह के खिलाड़ी और इंसान हैं। इसलिए ये मुझे अच्छा करने के लिए मोटिवेट करता है, लेकिन मैं उनके लिए खुश हूं।"
उन्होंने कहा, "अगर मैं ऐसा इंसान होता जो इन चीज़ों से प्रभावित होता और इसके बारे में इतना सोचता, तो मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली गेंद इस तरह नहीं खेल पाता। इसलिए मैंने उस डर को बहुत पहले ही पीछे छोड़ दिया है। मेरा मानना है कि अगर मैं खुद पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं, जो चीज़ें करनी हैं उन्हें फॉलो कर रहा हूं, बहुत मेहनत कर रहा हूं और खुद के प्रति ईमानदार हूं, तो बाकी सब ठीक हो जाएगा।"