mi vs kxip ipl 2020

Courtesy: IPL

आज से 5 बरस पहले आज ही के दिन यानी 18 अक्टूबर 2020 को दुबई में खेले गए आईपीएल 2020 के पंजाब किंग्स बनाम मुंबई मुकाबले में पहली बार दो सुपर ओवर देखने को मिले। ऐसा वाकया आईपीएल इतिहास में पहली बार देखने को मिला था।

आईपीएल इतिहास में पहली बार देखने को मिले दो सुपर ओवर 

मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रोमांचक मैच का आयोजन 18 अक्टूबर, 2020 को हुआ था। इस मैच का पहला सुपर ओवर टाई में समाप्त होने के बाद, पंजाब ने दूसरे सुपर ओवर में मुंबई को हराया। खेले गए उस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 176/6 का स्कोर बोर्ड पर लगाए। उनकी ओर से क्विंटन डी कॉक ने 53 (43) रन बनाए, जबकि कीरोन पोलार्ड (12 गेंदों पर 34 *) और नाथन कूल्टर-नाइल (12 गेंदों पर 24 *) का योगदान दिया। 

जवाब में    177 रनों के  लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेलते हुए पंजाब की लड़खड़ाती पारी को संभाला। दूसरी ओर से विकेट लगातार गिर रहे थे मगर राहुल ने 51 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सात चौकों और तीन छक्के जड़कर पंजाब को यहां तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। हालांकि, सलामी बल्लेबाज 18वें ओवर में आउट हो गए और उनकी टीम को बची 15 गेंदों में 24 रनों की जरूरत थी। दीपक हुड्डा ने भी नाबाद 23 * (16) रन बनाकर टीम को जीताने की कोशिश की। लेकिन पारी की आखिरी गेंद पर, क्रिस जॉर्डन (8 में से 13) रन आउट हो जिसके चलते पंजाब 176/6 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

 

सुपर ओवर में, जसप्रीत बुमराह ने पंजाब के बल्लेबाज को बड़े शॉट नहीं मारने दिए। जिसके चलते पंजाब छह गेंदों में केवल 5/2 रन ही बना सकी। सिर्फ 5 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए, मोहम्मद शमी ने मुंबई को छह गेंदों में 5 रनों पर ही रोक दिया।

इसके साथ, पहली बार दूसरा सुपर ओवर शुरू हुआ इस दौरान मुंबई के बल्लेबाज एक ही मैच में तीसरी बार बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर पहुंचे, छह गेंदों में 11/1 रन बनाए। जवाब में, क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल ने केवल चार गेंदों में 15 रन बनाकर पंजाब को मुकाबला जीता दिया।