rohit sharma and virat kohli forced to retire from test cricket ajit agarkar breaks silence sportstiger

Picture Credit: X

भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल यानी 19 अक्टूबर से शुरु होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ लंबे समय के बाद भारतीय जर्सी में नजर आने वाले हैं। इस बीच उनके 2027 में खेले जाने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की चर्चा तेज हो गई है। इस बीच भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने रोहित-कोहली के वर्ल्ड कप खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

रोहित-कोहली के 2027 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर अजीत अगरकर का बयान

हाल ही में एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 के मौके पर इस बारे में बात करते हुए भारतीय टीम के मौजूदा चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि "वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में स्क्वॉड का हिस्सा हैं। वे शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन यह व्यक्तिगत खिलाड़ियों के बारे में बात करने का मंच नहीं है। यहां से 2 साल हैं, तो कहना मुश्किल है कि परिस्थिति क्या होगी। कौन जाने, शायद कोई युवा खिलाड़ी उनकी जगह ले ले। दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं और हर मैच में उनकी ट्रायल नहीं होगी।"

अगरकर ने आगे कहा "एक बार वो खेलने शुरु करें तो फिर हम हालात देखेंगे। ऐसा नहीं है कि अगर वे दोनों स्टार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रही पूरी सीरीज में तीन शतक बना लेंगे तो वे 2027 वर्ल्ड कप में खेलेंगे। हमें इन सबके बीच हालात को ध्यान में रखना होगा।" 

यहां देखिए एक्स पोस्ट: 

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर को पर्थ में खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले में दोनों खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद करीब 7 महीनों के लंबे अंतराल के बाद भारतीय जर्सी में नजर आने वाले हैं। दोनों स्टार खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था।