वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-25 चक्र के फाइनल मुकाबले की मेजबानी लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को मिली है। इसका ऐलान आईसीसी ने 3 सितंबर को कर दिया है। WTC 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून से 15 जून के बीच खेला जाएगा।
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा WTC फाइनल
लॉर्ड्स का ऐतिहासिक मैदान लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी करने के लिए तैयार है। हाल ही में आईसीसी ने 11 जून से 15 जून के बीच खेले जाने वाले इस रोमांचक मुकाबले की मेजबानी लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान को सौंपते हुए इसका ऐलान कर दिया है।
आईसीसी ने इस इकलौते रोमांचक मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे का ऐलान भी किया है। 11 से 15 जून के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए 16 जून का दिन रिजर्व डे के तौर पर रखा है। बता दें कि अब तक खेले गए दो WTC फाइनल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया चैंपियन रही है। दोनों भारत फाइनल में पहुंचने के बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
भारत सबसे ज्यादा बार WTC फाइनल में पहुचंने वाली टीम
WTC 2023-25 के फाइनल मुकाबले से पहले भारत इकलौती ऐसी टीम है जो अब तक दोनों फाइनल मुकाबले में पहुंचने में कामयाब रही है। पहली बार भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में WTC फाइनल में जगह बनाई थी। उसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भी भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बनाने में कामयाब रही थी। गौरतलब है कि इस बार भी 9 मुकाबलों में से 6 जीत के साथ 68.52 परसेंटाइल पॉइट्स के साथ टॉप पर मौजूद है। और आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइलन में जगह बनाने की प्रबल दावेदार है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया 12 मुकाबलों में से 8 में जीत के साथ 62.5 परसेंटाइल के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है। WTC चक्र के आखिर तक पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद रहने वाली दो टीमें फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई करती है।