भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। जिसमें मेजबान टीम को 113 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ भारत तकरीबन 24 सालों में तीसरी बार किसी टीम के हाथों घर पर सीरीज हारी है।
भारत इससे पहले आखिरी बार 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि पुणे टेस्ट में मिली इस कारारी हार के साथ भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसशिप फाइनल 2025 में पहुंचने पर भी संकट मंडरा रहा है। इस आर्टिकल में हम आपको भारत के WTC फाइनल में पहुंचने का पूरा समीकरण विस्तार से बताएंगे।
WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को जीतने होंगे इतने मैच
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 113 रनों से करारी हार करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार से भारत की WTC 2025 पॉइंट्स टेबल में मौजूद स्थिति को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल भारतीय टीम को पुणे टेस्ट के बाद WTC के मौजूदा चक्र में 6 मैच और खेलने होंगे। ऐसे में भारत को WTC फाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे 6 में से कम से कम 3 मैच जीतने होंगे।
यदि भारत 4 मैच जीतने में कामयाब होती है, तो इनकी जगह लगभग पक्की होगी। 3 टेस्ट जीतने की स्थिति में भारत को अन्य किसी टीम की जीत या हार पर निर्भर रहना पड़ सकता है। वहीं हारने पर भी भारत को अगले मैच जीतने ही होंग। भारतीय टीम को अपने अगले 6 मैचों में से एक मैच न्यूजीलैंड और पांच मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलने हैं।
पुणे हार के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में बदलाव
भारत खेले गए 13 मुकाबलों में से 8 जीत और 4 हार वहीं एक ड्रॉ के साथ 62.82 परसेंटाइल अंक लेकर टॉप पर काबिज है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 12 मैचों में इतनी ही हार और जीत के साथ 62.50 परसेंटाइल अंक लेकर टेबल में दूसरे पायदान पर काबिज है। वहीं श्रीलंका 55.56 परसेंटाइल अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। हालांकि इस जीत के साथ कीवी टीम 10 मैचों में 5 मैच जीतकर और 5 मैच हारकर 50 परसेंटाइल अंकों के साथ चौथे पायदान पर काबिज है।