
Picture Credit: X/IPL
IPL 2023 का सबसे रोमांचक मुकाबला आज यानी 18 मई को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का जियो सिनेमा को दिए हालिया इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विराट कोहली दिग्गज सुनील गावस्कर के कुछ दिनों पहले दिए बयान पर उन्हें जवाब देते नजर आ रहे हैं।
मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं - विराट कोहली
पीछले दिनों सुनील गावस्कर का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। जिसमें गावस्कर बिना नाम लिए विराट कोहली को बाहरी आवाजों पर ध्यान नहीं देने वाले बयान पर फटकार लगाते नजर आए थे। दरअसल मामले की शुरुआत मुरली कार्तिक के विराट कोहली से उनके स्लो स्ट्राइक रेट के बारे में पूंछे गए सवाल से हुई थी। उसके बाद विराट कोहली ने कड़ा जवाब देकर दिग्गज क्रिकेटर का मुंह बंद कर दिया था। उसी जवाब से नाराज गावस्कर ने गुस्से में विराट को लताड़ा था।
इस बीच चेन्नई के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले जियो सिनेमा को दिए गए एक इंटरव्यू में कोहली ने गावस्कर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ' मुझे बाहर से आ रही किसी भी तरह की आवाजों को लेकर रिएक्ट करने की जरूरत नहीं है। मैं जानता हूं कि मैदान पर मैं क्या कर सकता हूं। मुझे किसी को ये बताने की जरूरत नहीं है कि मैं किस तरह का बल्लेबाज हूं और मेरी काबिलियत क्या है।'
यहीं नहीं कोहली ने आगे कहा कि 'मैनें कभी किसी से नहीं पूछा कि मैच कैसे जीते जाते हैं। मैनें यह मैदान पर फेल होने के बाद अपने अनुभव से सिखा है। यह कोई बायचांस वाली बात नहीं है कि आप टीम को लगातार मैच जीताओ।'
गौरतलब है कि आज खेले जाने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए वर्चुअल नॉकआउट की तरह है। चेन्नई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए केवल मैच जीतना है। वहीं बेंगलुरु को मैच जीतने के साथ-साथ नेट रन रेट को ध्यान में रखना होगा।