yograj singh gives his take on india s icc champions trophy 2025 squad sportstiger

पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान बीसीसीआई ने 19 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया था। इस टीम पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह की प्रतिक्रिया आई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

चैंपियंस ट्रॉफी की टीम पर युगराज सिंह ने दिया बयान 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम का समर्थन किया है। योगराज सिंह ने एएनआई से बात करते हुए सीनियर खिलाड़ियों की टीम में मौजूगदी को लेकर कई अहम बातें कही हैं। 

योगराज सिंह के मुताबिक पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का टीम में रहना आवश्यक है। पूर्व गेंदबाज का मानना है कि सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम बिखर जाती हैं। योगराज सिंह ने इस शानदार टीम सिलेक्शन के लिए चयनकर्ताओं को बधाई दी हैं। 

योगराज सिंह ने अपने बयान में कहा है कि "मैं बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को बधाई देना चाहूंगा, जिन्‍होंने टीम का समर्थन किया। मैंने हमेशा कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम से बाहर नहीं करना चाहिए। अगर आप उन्‍हें ड्रॉप करेंगे तो आपकी टीम बिखर जाएगी। हम भले ही ऑस्‍ट्रेलिया में हारे हो, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्‍हें इससे पहले की दो टेस्‍ट सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलियन टीम को पटखनी दी थी।" गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का सफर 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के साथ शुरु होगा। 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड- 

रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल (उप-कप्‍तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्‍वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।