भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज कल यानी 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले से होने वाला है। पर्थ टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद शमी की वापसी पर बात करते हुए भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बड़ा खुलासा किया है।
शमी की वापसी पर जसप्रीत बुमराह ने किया बड़ा खुलासा
पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम के अगुवाई कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद शमी की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टीम में वापसी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल पर्थ टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने मोहम्मद शमी के टीम में जगह बनाने की संभावनाओं के बारे में बात की। बुमराह ने टीम कॉम्बिनेशन को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 'हमने अपने कॉम्बिनेशन को अंतिम रूप दे दिया है। आपको कल पता चल जाएगा। मोहम्मद शमी इस टीम का अहम हिस्सा हैं. उन्होंने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है और मैनेजमेंट उन पर कड़ी नजर रख रहा है, उम्मीद है कि आप उन्हें यहां देख सकते हैं।'
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप के बाद से घुटने की चोट के चलते पिछले एक साल से क्रिकेट के मैदान से बाहर थे। मगर शमी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के खिलाफ बंगाल की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए वापसी की। हालांकि शमी पर्थ टेस्ट के लिए भारत की टीम में जगह बनाने से चूक गए। हालांकि भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने आने वाले मैचों में शमी के टीम में होने की संभावनाओं पर बड़ा संकेत दे दिया है।
अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती टेस्ट में भारत टीम की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 22 से 26 नवंबर तक पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा।