mohammad kaif team0india sportstiger

हाल ही में भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। जिसके चलते मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अपने नाम की। हालांकि टीम इंडिया को इस हार के बाद जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने टीम की जमकर आचोलना करते हुए कहा कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराकर ऐसा व्यवहार करेगी जैसे हम सबसे बेहतर है। 

BGT हार के बाद भारतीय टीम पर भड़के मोहम्मद कैफ 

मोहम्मद कैफ ने ऑस्ट्रेलिया में 1-3 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद टीम इंडिया पर तीखा हमला किया। कैफ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में भारत को खरी-खोटी सुनाते हुए बताया कि आप सीमित ओवरों की अच्छी टीम हो लेकर आपको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में कैफ ने कहा "23 तारीख को आप चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराकर सारी वाहवाही लूट लोगे। हर कोई कहेगा कि हम सफेद गेंद में चैंपियन है, लेकिन अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना है तो हमें एक मजबूत टेस्ट टीम बनाने की जरूरत है।

हमे टर्निंग ट्रैक पर खेलना सिखना होगा। ऑस्ट्रेलिया में सीमिंग कंडीशन में खेलना सिखना होगा। सच्चाई यह है कि हम केवल वाइट बॉल की बेहतरीन टीम है। रेड बॉल में हम अभी भी बहुत पीछे हैं। अगर हमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के लिए अभी बहुत मेहनत करनी होगी। अन्यथा हम जीत नहीं पाएंगे। इस सीरीज में 1-3 मिली हार को भारत को एक चेतावनी के तौर पर लेना चाहिए।" 

वहीं कैफ ने भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट पर ध्यान देने की सलाह देते हुए कहा कि " सभी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिलता है,लेकिन खिलाड़ी इस छोड़ना पसंद करते है। साथ ही वे अभ्यास मैच भी नहीं खेलते। तो आप बेहतर खिलाड़ी कैसे बनेंगे। और तब तक WTC आपसे दूर ही रहेगा। सच बता रहा हूं, जो भी हुआ अच्छा हुआ। अब टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने का समय आ गया है।"