
Picture Credit: X
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 29 जून को साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20आई फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। तब रोहि त शर्मा ने कहा था कि वह भारत के लिए वनडे और टेस्ट फॉर्मेट खेलते रहेंगे। हालांकि अब रोहित शर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास को लेकर एक चौंकाने वाला बयान आया है।
वनडे-टेस्ट से संन्यास को लेकर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल 29 जून को बारबाडोस के किंग्सटन ओवल मैदान पर साउथ अफ्रीका और भारत के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया था। खेले गए उस रोमांचक मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 रनों से जीतकर खिताब अपने नाम किया था। उस जीत के साथ भारत ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने टी20आई से संन्यास की घोषणा की थी।
इस बीच रोहित शर्मा को वनडे और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास को लेकर एक चौंकाने वाला बयान आया है। गौरतलब है कि रोहित शर्मा अभी क्रिकेट से ब्रेक लेकर यूएसए में मौजूद है। जहां हाल ही में उन्होंने डलास में एक कार्यक्रम में शिरकत की। जहां रोहित शर्मा से उनके भविष्य को लेकर सवाल किया गया। इस पर रोहित शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि "मैं ज्यादा आगे की नहीं सोचता। लेकिन यह निश्चित है कि आप मुझे कम से कम कुछ समय के लिए खेलते हुए देखेंग।" इससे यह स्पष्ट हो गया है कि आने वाले कुछ समय तक रोहित शर्मा भारत के लिए वनडे और टेस्ट फॉर्मेट खेलते रहेंगे।
रोहित शर्मा की कप्तानी में जीतेंगे WTC और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 - जय शाह
भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद BCCI सचिव जय शाह ने एक बयान देते हुए कहा था कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत 2025 में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अपने नाम करेगा।