Younis Khan

Picture Credit: Twitter

पाकिस्तान की मेजबानी में अगले महीने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली आठों टीमें अपनी-अपनी तैयारियां शुरु कर चुकी है। इस बीच ग्रुप बी में मौजूद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का मेंटर नियुक्त करने का फैसला किया है। 

पाकिस्तान को पूर्व कप्तान बना अफगानिस्तान टीम का मेंटर 

बीते बरस भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय दिग्गज अजय जडेजा को वर्ल्ड कप के लिए टीम का मेंटोर बनाया था। अब उसी तर्ज पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान को टीम का मेंटर नियुक्त किया है। 

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि यूनिस खान पाकिस्तान में टूर्नामेंट शुरु होने से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। एसीबी के प्रवक्ता सईद नसीम सादात ने यूनिस खान की नियुक्ति को लेकर कहा "एसीबी ने पूर्व टॉप ऑर्डर के पाकिस्तानी खिलाड़ी यूनिस खान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मेंटर नियुक्त किया है। वह पाकिस्तान में मेगा टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम में शामिल हो जाएंगे।"

गौरतलब है कि यूनिस खान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने 2009 में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद से ही खान ने कई टीमों के साथ कोच की भूमिका निभाई है। यूनिस खान हाल ही के सालों में पीएसएल की पेशावर जाल्मी और अबू धाबी टी-10 लीग में बांग्ला टाइगर्स जैसी टीमों के हेड कोच रह चुके हैं। 

करियर की बात करें तो यूनिस खान ने 118 टेस्ट मैचों में कुल 10,099 रन और 265 वनडे मैचों में 7,249 रन बनाए हैं।