भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की रोमांचक बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज 22 नवंबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होने वाला है। इस सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए है। हालांकि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ियों में सबसे पहले खिलाड़ी थे। ऐसे में विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया आगमन पर ऑस्ट्रेलिया के एक प्रतिष्टित न्यूज पेपर ने हिंदी और पंजाबी में खबर छापी है। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
ऑस्ट्रेलियाई न्यूज पेपर में छाए विराट कोहली
दरअसल ऑस्ट्रेलिया में मौजूद भारतीय फैंस ने विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया आगमन पर द टेलीग्राफ न्यूज पेपर के पहले पन्ने पर कोहली के चेहरे वाली तस्वीरें शेयर कीं, जिसका शीर्षक थाः "युगों की लड़ाई" ऑस्ट्रेलिया की प्रसिद्ध पत्रकार मेलिंडा फेराल ने युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयस्वाल पर एक ऑर्टिकल के साथ पंजाबी शीर्षक का इस्तेमाल किया। जिसपर लिखा था "न्यू किंग" ऐसे में इन न्यूज पेपर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फैंस विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की तारीफ कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली की होगी कड़ी परीक्षा
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत के पूर्व कप्तान निराशाजनक फॉर्म से जूझ रहे हैं। कोहली ने पिछले पांच बरसों में महज तीन शतकीय पारियां खेली है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं था। जहां भारत को 0-3 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, वहीं कोहली ने 15.50 की औसत से सिर्फ 93 रन बनाए, जो पिछले सात वर्षों में घरेलू श्रृंखला में उनका सबसे कम औसत है।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर में विराट कोहली की कड़ी परीक्षा होने वाली है। फैंस को इस सीरीज में विराट के बल्ले से बड़े योगदान की उम्मीद है।
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड -
रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जैसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर।