yuvraj singh rohit sharma virat kohli sportstiger

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को 3-1 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय टीम को जमकर कोसा जा रहा है। सबसे ज्यादा विराट कोहली और रोहित शर्मा लोगों के निशाने पर है। दोनों खिलाड़ियों का बल्ला पूरी सीरीज में खामोश रहा था। इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने कोहली-रोहित का बचाव करते हुए बड़ा बयान दिया है। 

BGT हार के बाद कोहली-रोहित के बचाव में उतरे युवराज सिंह 

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस हार के बाद जमकर आलोचनाओं का समाना करना पड़ रहा है। हालांकि भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह इस कठिन समय में दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बचाव में खड़े नजर आए। युवराज सिंह ने कहा कि मुश्किल समय में खिलाड़ियों को कोसना आसान होता है, लेकिन उनके साथ खड़ा होना मुश्किल। 

इस दौरान दोनों खिलाड़ियों का बचाव करते हुए युवराज सिंह ने PTI से बात करते हुए कहा है "अगर मैं पीछे मुड़कर देखता हूं कि भारत ने पिछले पांच-छह वर्षों में क्या हासिल किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो जीत हासिल की हैं। मुझे याद नहीं है कि किसी दूसरी टीम ने ऐसा किया है या नहीं। हम अपने महान बल्लेबाजों रोहित शर्मा, विराट कोहली के बारे में बुरी बातें कह रहे हैं। हम भूल जाते हैं कि उन्होंने बीते समय में क्या हासिल किया है। जब खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर रहे होते हैं तो उनकी आलोचना करना बहुत आसान होता है। मेरा काम अपने दोस्तों और भाइयों का समर्थन करना है। इन क्रिकेटरों ने मुझसे ज्यादा क्रिकेट खेला है और मेरे लिए वे मेरा परिवार हैं।" 

उन्होंने आगे कहा कि "मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम पटलवार करेगी। गौतम गंभीर बतौर कोच, अजीत अगरकर बतौर चीफ सिलेक्टर और रोहित, कोहली, बुमराह इस समय उन गिने-चुने लोगों में से है जिसका दिमाग काफी तेज चलता है। उनको फैसला करना होगा कि भारतीय टीम का भविष्य बेहतर हो।" 

गौरतलब है कि विराट कोहली BGT की 8 पारियों में जहां 23 की औसत से 190 रन बना सके। वहीं रोहित के बल्ले से तीन मैचों में महज 31 रन निकले।