yuvraj singh to join gujarat titans coaching setup after ashish nehra s departure

Picture Credit: X

कल स्पोर्ट्स टाइगर के करीबी सूत्रों के आशीष नेहरा और विक्रम सोलंकी के गुजरात टाइट्ंस छोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल होने की खबरों के बाद एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह के गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा की जगह कोच की भूमिका निभा सकते हैं। 

बतौर कोच आशीष नेहरा की जगह लेंगे युवराज सिंह

आईपीएल 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइट्ंस के कोचिंग टीम में बड़ा बदलाव होने वाला है। न्यूज 18 ने एक सूत्र के हावाले से कहा है कि गुजरात की पूर्व भारतीय ऑलराउंडर से बातचीत चल रही है। जल्द ही फ्रैंचाइजी के कोचिंग टीम में बड़ा बदलाव दिखेगा। रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा हेड कोच आशीष नेहरा और क्रिकेट निर्देशक विक्रम सोलंकी केकेआर में शामिल होने के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह गुजरात टाइट्ंस में कोच के तौर पर पद संभालेंगे। 

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 से पहले टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस में बतौर कप्तान शामिल हो गए थे। इसके बाद गुजरात ने सलामी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी थी। हालांकि शुभमन गिल की कप्तानी में आईपीएल 2024 में गुजरात का प्रदर्शन बेहत निराशाजनक रहा। टीम ने 8वें के पायदान पर रहते हुए आईपीएल समाप्त किया था। 

वहीं युवराज सिंह की बात करे को युवराज की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम किया था। इस टीम में युवराज सिंह के अलावा सुरेश रैना समेत हरभजन सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान और विनय कुमार जैसे कई पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी शामिल थे।