yuvraj singh lauds abhishek sharma for fiery knock in 1st t20i vs england

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए वाइट बॉल सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को 7 विकेट से मुकाबला जीताकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अभिषेक शर्मा की इस शानदार पारी पर उनके मेंटोर युवराज सिंह सोशल मीडिया पर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। 

युवराज सिंह ने की अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ 

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अपने कमाल के प्रदर्शन से एक बार फिर सुर्खियों बनाई है। 24 वर्षीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में मेहमान गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। अभिषेक शर्मा 34 गेंदों का सामना करते हुए 79 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 232.35 का रहा। महज 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने वाले अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मुरीद पूरी दुनिया हो चुकी है।

हालांकि अभिषेक के इस प्रदर्शन में टीम इंडिया के पूर्व वर्ल्ड कप चैंपियन क्रिकेटर युवराज सिंह ने बड़ी भूमिका निभाई। अभिषेक के मेंटर रह चुके युवराज सिंह ने अभिषेक की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। युवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, "सीरीज़ की शानदार शुरुआत लड़कों! 'सर अभिषेक शर्मा, अद्भुत पारी!!' मैं प्रभावित हूं कि आपने दो डाउन द ग्राउंड बाउंड्री भी मारी।" गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा के मेंटर युवराज सिंह भी अपने क्रिकेट करियर के दिनों में गेंदबाजों के लिए एक बुरा सपना थे। 

वहीं मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिषेक शर्मा ने अपने मेंटर की तारीफ करते हुए कहा कि"मैं भाग्यशाली था कि मुझे अपने करियर की शुरुआत में युवी पाजी मिला। तब मेरे पास ब्रायन लारा थे, अब गौती पाजी। उन सभी ने खुद को व्यक्त करने के लिए कहा है।"

बता दें कि साउथ अफ्रीका में खेले गए 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में खेले गए मैच में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ सिर्फ 12 गेंदों में 6 छक्के लगाकर अर्धशतक बनाया था।