dhanashree verma restores pictures with yuzvendra chahal amid divorce rumours

Picture Credit: X

पिछले दिनों भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और बॉलीवुड अभिनेत्री धनश्री का तलाक हो चुका है। कुछ खबरों ने दावा किया था कि यह कपल पिछले दो साल से अलग-अलग रह रहा है। साथ ही तलाक के फैसले के पीछे दोनों लव-अफेयर भी माना जा रहा था। लेकिन अब चहल और धनश्री के तलाक की असली वजह सामने आ गई है। एक सीनियर पत्रकार ने दोनों के अलग होने की असल वजह का खुलासा किया है। 

 लड़ाई झगड़ा नहीं यह थी चहल-धनश्री के तलाक की असली वजह

20 मार्च को मुंबई हाईकोर्ट ने भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को तलाकशुदा घोषित कर दिया है। इस तलाक की वजह दोनों के लव-अफेयर को माना जा रहा था। हालांकि सीनियर पत्रकार विक्की लालवानी ने इस कपल के बीच अलगाव की असली वजह का खुलासा किया है। 

विक्की लालवनी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि " शादी के बंधन में बंधने के बाद, युज़ी और धनश्री हरियाणा में युज़ी के माता-पिता के साथ रहने लग गए थे और जरूरत पड़ने पर ही मुंबई आते थे। हालांकि इस दौरान धनश्री ने मुंबई में रहने की इच्छा जाहिर की। यह बात चहल को बिल्कुल पसंद नहीं आई। धनश्री ने चहल को अपने पैतृक घर जोकि हरियाणा में मौजूद है उसे छोड़ने को कहा था लेकिन चहल इसके लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में इस मुंबई-हरियाणा झागडे के कारण शादी का अंत हुआ। हालांकि युज़ी स्पष्ट था कि वह अपने माता-पिता के घर पर ही रहेगा उनसे दूर नहीं जाएगा।"

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक सेटलमेंट के तहत धनाश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये गुजारा भत्ते के तौर पर देना तय हुआ। बता दें कि यह कपल दिसंबर 2020 में शादी के बंधन में बंधा था। हालांकि दोनों जून 2022 से अलग रह रहे थे। गौरतलब है कि अभी युजवेंद्र चहले आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का हिस्सा है।