
Courtesy: BCCI/X
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने क्रिकेट इतिहास में अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज करवाये है। सचिन तेंदलुकर के बाद विराट कोहली क्रिकेट के सभी फॉर्मेट 80 शतकों के साथ सर्वाधिक शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हुए है। हालांकि पिछले कुछ समय से विराट कोहली का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में लगातार निराशाजनक रहा है। ऐसे में कुछ क्रिकेट पंडितों का मानना है कि विराट कोहली को अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए। इस लिस्ट में हम विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के 2 मुख्य वहज बताएँगे।
कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के 2 मुख्य वहज
1. टेस्ट क्रिकेट में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन
मॉडर्न बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर मौजूद विराट कोहली का टेस्ट करियर शानदार रहा है। कोहली ने अब तक 117 टेस्ट मैचों में 48.31 की औसत से 9035 रन बनाए हैं। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में उनके प्रदर्शन में बड़ी गिरावट आई है।
कोहली पिछले कुछ समय से स्पिन गेंदबाजों के सामने जमकर संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। 2021 से अब तक पिछली 23 पारियों में विराट कोहली 20 बार स्पिन गेंदबाजों के शिकार बने है। वहीं पिछले चार सालों में विराट कोहली ने 31 टेस्ट मुकाबलों की 54 पारियों में 34.51 की औसत से महज 1795 रन बनाए है। जिसमें दो शतकीय पारियां शामिल है। विराट मौजूदा टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में से इकलौते हैं जिनकी औसत 2021 के बाद से सबसे कम है।