
Biggest Partnership in IPL history: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण का आगाज 22 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में गत विजेता और अजिंक्य रहाण की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ होने वाला है। आईपीएल के 17 बरस के इतिहास में अब तक कई रिकॉर्ड बने है। इस आर्टिकल में हम आईपीएल इतिहास की तीन सबसे बड़ी पार्टरनशिप पर एक नजर डालेंगे।
आईपीएल इतिहास की टॉप 3 पार्टरनशिप
विराट कोहली - एबी डीविलियर्स - आईपीएल 2016 - 229 रन
आईपीएल में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स की पूरानी शानदार जोड़ी विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के नाम दर्ज है। कोहली और डीविलियर्स की जोड़ी ने आईपीएल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 229 रनों की साझेदारी की। उनकी इस रिकॉर्ड साझेदारी का रिकॉर्ड आज भी कायम है।
विराट कोहली - एबी डीविलियर्स - आईपीएल 2015 - 215 रन
आईपीएल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की विराट कोहली और एबी डीविलियर्स की जोड़ी ने आईपीएल 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 215 रनों की नाबाद साझेदारी कर इतिहास रचा था। डीविलियर्स ने इस मैच में 59 गेंदों का सामना करते हुए 133 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह उस समय आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी थी। हालांकि अगले ही साल इस जोड़ी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।
केएल राहुल - क्विंटन डी कॉक - आईपीएल 2021- 210
लखनऊ सुपर जायंट्स की सलामी जोड़ी ने आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 210 रनों की नाबाद साझेदारी की थी। डी कॉक ने इस मैच में 70 गेंदों का सामना करते हुए 140 रनों की पारी खेली थी। वहीं इस दौरान केएल राहुल ने दूसरे छोर पर इनका साथ बखूबी निभाया था। जिसके लखनऊ मैच जीतने में कामयाब रही थी।