indvsnz

आज से ठीक 6 बरस पहले आज ही के दिन यानी 10 जुलाई 2019 को मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को 18 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ भारत का 2011 के बाद तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया था। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम महज 221 रनों पर ढेर हो गई थी। 

भारत को कीवी टीम के हाथों सेमीफाइनल में मिली थी करारी शिकस्त 

मैनचेस्टर में खेला गया वह मुकाबला बारिश के चलते 9 और 10 जुलाई को खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 9 जुलाई को न्यूजीलैंड ने बारिश से पहले खेले गए 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बोर्ड पर लगा दिए। हालांकि बाद में बारिश के चलते मुकाबला रोकना पड़ा। ऐसे में 10 जुलाई को रिजर्व डे के दिन मैच बाकी मैच खेला गया। न्यूजीलैंड ने बचे ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर 8 विकेट पर 239 रनों तक पहुंचाया। कीवी टीम की ओर से रॉस टेलर 74 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 67 रनों का अहम योगदान दिया। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। भारत ने महज 5 रनों पर 3 अहम विकेट गंवा दिए। केएल राहुल, रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली 1-1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद पंत ने भारतीय पारी संभालने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। भारत ने 92 रनों के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए। पंत 32 रन बनाकर चलते बने।

हालांकि उसके बाद एमएस धोनी ने पहले रवींद्र जडेजा और बाद में हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला लेकिन जीत दिलाने में नाकाम रहे। धोनी ने 50 रनों का योगदान दिया। वहीं जडेजा ने 77 और पांड्या ने 32 रनों की अहम पारी खेली। मगर कीवी गेंदबाजी के सामने भारतीय पारी महज 221 रनों पर सिमट गई।