shubman gill 1

Credit: BCCI

भारतीय टीम के कमान संभालते ही शुभमन गिल कमाल की बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में तीन शतकीय पारियों के साथ गिल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। हालांकि आगामी तीन मुकाबलों में शुभमन गिल की नजर क्रिकेट इतिहास के दिग्गज बल्लेबाज रहे सर डॉन ब्रैडमैन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने पर होगी। 

डॉन ब्रैडमैन के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर शुभमन गिल की नजरें 

शुभमन गिल ने लीड्स और बर्मिंघम में खेले गए सीरीज के दो शुरुआती मुकाबलों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 585 रन बना लिए हैं। इसमें दूसरे मैच में 269 रन और 161 रनों की शानदार पारियों के साथ ही पहले मैच में खेली गई 147 रनों की पारी भी शामिल है। ऐसें गिल के पास अगले तीन मुकाबलों में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। 

ये भी पढ़े: ICC Test Rankings: जो रूट को पछाड़कर ब्रूक बने बादशाह, शुभमन गिल ने लगाई लंबी छलांग

दरअसल डॉन ब्रैडमैन ने 1930 में बतौर बल्लेबाज 974 रन बनाकर एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर अपना नाम दर्ज कराया था। अब से लेकर आज तक पीछले 95 बरसों में कोई भी बल्लेबाज उनका यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ सका। हालांकि भारतीय युवा कप्तान शुभमन गिल यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से महज 391 रन दूर है। ऐसे में अगर अगले तीन मैचों की छह पारियों में गिल इतने रन बनाने में कामयाब रहे तो वह बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। 

ये भी पढ़े: Video: मुंबई इंडियंस के घातक गेंदबाज ने इंग्लैंड में किया हैरतअंगेज कारनामा, गेंद से स्टंप चीरकर किया अलग

इसके साथ ही गिल के पास बतौर कप्तान एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का मौका है। यह रिकॉर्ड भी डॉन ब्रैडमैन के नाम है। उन्होंने 1936 में बतौर कप्तान एक सीरीज में सर्वाधिक 810 रन बनाए थे। ऐसे में उनके इस रिकॉर्ड से शुभमन गिल महज 226 रन दूर है।