
भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर सीरीज का तीसरा मुकाबला खेले जाने वाला है। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमें इस ऐतिहासिक मैदान पर जमकर तैयारियां करती नजर आर ही है। इस बीच तीसरे अहम मुकाबले से पहले भारतीय स्टार तेज गेंदबाज दिपक चाहर भी भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंदबाजी कराते नजर आए। उनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
लॉर्ड्स टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़े दिपक चाहर
भारतीय टीम लॉर्ड्स के मैदान पर 10 जुलाई से मेजबान टीम को ठक्कर देती नजर आएगी। इस रोमांचक मुकाबले से पहले भारतीय टीम में एक नजर खिलाड़ी की एंट्री हुई है। दरअसल तीसरे मुकाबले से पहले लंदन में भारत के स्टार तेज गेंदबाज दिपक चाहर टीम से जुड़ गए हैं। प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम इंडिया के साथ अभ्यास करने की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
गौरतलब है कि चोट से जूझ रहे दिपक चाहर पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रायपुर में 1 दिसंबर 2023 को टी-20 मुकाबला खेला था। वहीं वहीं वनडे में वह आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर 2022 में नजर आए थे।
दिपक चाहर के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 13 वनडे और 25 टी-20 मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने क्रमश: 16 और 31 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि चाहर भारत के लिए अभी तक टेस्ट डेब्यू करने में कामयाब नहीं हो सके।
विंबलडन में की थी शिरकत
दिपक चाहर ने विंबलडन 2025 में शिरकत करने वाले क्रिकेटरों में शामिल हो गए हैं। चाहर इस टूर्नामेंट में अपनी वाइफ के साथ नजर आए थे। उनके अलावा भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली, ऋषभ पंत समेंत पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री जैसे दिग्गज भी शिरकत करते नजर आए थे।