
IPL 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला 22 मई को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले पहले 21 मई को टेबल टॉपर कोलकाता नाइट राइडर्स और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच क्वालीफायर-1 मुकाबला खेला गया। उस मुकाबले में कोलकाता की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने महज 24 गेंदों पर 58 रनों की नाबाद पारी खेलकर एक अनोखी लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। इस लिस्ट में हम ऐसे तीन आईपीएल कप्तानों का नाम बताएंगे। जिन्होंने आईपीएल प्लेऑफ में टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली हो।
IPL PLAYOFFS में 50+ स्कोर बनाने वाले कप्तान
3. श्रेयस अय्यर (कोलकाता नाइट राइडर्स, 1 बार)
21 मई को अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में कोलाकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 58 रनों की नाबाद पारी खेलकर कोलकाता को आईपीएल फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। अय्यर ने इस पारी में 5 चौके और 4 छक्कें जड़े थे।