
11 से 15 सितंबर के बीच दलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रजत पाटीदार की अगुवाई वाली सेंट्रल जोन और साउथ जोन के बीच बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन रजत पाटीदार ने सैकड़ा जड़ते हुए सेंट्रल जोन को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। उनके इस शतकीय पारी का वीडियो बीसीसीआई डोमेस्टिक ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर की है। जो जमकर वायरल हो रही है।
रजत पाटीदार ने दलीप ट्रॉफी फाइनल में जड़ा सैकड़ा
भारत में जारी घरेलू सीजन में 11 सितंबर से दलीप ट्रॉफी का मुकाबला फाइनलिस्ट साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला जा रहा है। पांच दिनों तक खेले जाने वाले इस मुकाबले में सेंट्रल जोन के कप्तान रजत पाटीदार ने दूसरे दिन 112 गेंदों का सामना करते हुए अपने करियर का 15वां फर्स्ट क्लास शतक जड़ा।
उन्होंने सेंट्रल जोन की पारी के 67वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर शतक जड़ा। उन्होंने अंकित शर्मा की फुल लेंथ की गेंद को मिड-ऑफ की ओर ड्राइव करके तेज़ी से सिंगल लिया। पाटीदार ने बल्ला उठाया और ड्रेसिंग रूम में उनके साथियों ने तालियाँ बजाईं। हालांकि शतक के कुछ समय बाद वह गुरजपनीत सिंह की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। रजत पाटीदार की इस 101 रनों की पारी में 12 चौके और 2 छक्के जड़े हैं।
यहां देखिए वायरल वीडियो:
मैच की बात करें तो सेंट्रल जोन ने खबर लिखें जाने तक 89 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 341 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। रजत पाटीदार के अलावा यश राठौड़ ने भी नाबाद शतक जड़ दिया है।इससे पहले साउथ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बोर्ड पर लगाए थे। ऐसे में सेंट्रल जोन ने साउथ जोन के खिलाफ अब तक 192 रनों की बढ़त बना ली है।