
भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर के बीच एशिया कप 2025 का रोमांचक मुकाबला खेला जाने वाला है। दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमों के बीच होने वाले इस कांटे के मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदा का एक विवादित वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह इरफान पठान को लेकर विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं।
इरफान पठान को लेकर शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान
रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला होने वाला है। इस मैच से पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत और पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। साथ ही पिछले दिनों हुए 'वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स' विवाद को फिर से हवा दे दी है, जिसमें भारत ने दो बार उनकी टीम के खिलाफ मैच से नाम वापस ले लिया था। रविवार को भारत-पाक एशिया कप मैच से पहले, अफरीदी ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी पर बात करते हुए इरफान पठान पर विवादित बयान दिया।
इस दौरान उन्होंने लीजेंड्स लीग के दौरान एक भारतीय क्रिकेटर को सड़ा अंडा कहने वाले बयान को याद करते हुए कहा कि उस खिलाड़ी को उनके कप्तान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करने को कहा लेकिन उन्होंने नहीं मानी। अगर मैं नाम लूंगा ने इस वक्त को वह बेचारा फंस जाएगा। जिस खिलाड़ी को मैंने सड़ा अंडा कहा था उससे युवराज सिंह ने कहा था कि तुम कुछ भी ऐसी विवादित पोस्ट मत करों लेकिन वह नहीं माना।"
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले से पहले ब्रोंको टेस्ट गुजरी टीम इंडिया, सामने आया वीडियो
उन्होंने आगे कहा "ऐसे कई मुद्दे हैं। वहां फैन घर तक पहुंच जाते हैं, घर जलाने की धमकियां देते हैं उन खिलाड़ियों को। कुछ ऐसे हैं जो वहां साबित कर रहे हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं। बेचारे जबसे पैदा हुए हैं साबित कर रहे हैं हम हिंदुस्तानी हैं। अब वे एशिया कप में कमेंट्री कर रहे हैं।"