punjab kings snub pakistan in their social media post ahead of asia cup 2025 clash vs india

Credit: X

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का रोमांचक मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले भारत में इस मुकाबले की बॉयकॉट की चर्चाएं तेज हो रही है। जिसको लेकर आईपीएल फ्रेंचाईजी पंजाब किंग्स ने एक अनोखे अंदाज में इसको लेकर सोशल मीडिया पोस्ट की है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 

पंजाब किंग्स ने इस अनोखे अंदाज में की पाकिस्तान की बेइज्जती 

दुबई में 14 सितंबर को खेले जाने वाले भारत और पाकिस्तान के हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले एक नया विवाद खड़ा हो गया है। पिछले दिनों पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के  बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव काफी बढ़ गया था। जिसके चलते दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लेकर विवाद छीड़ गया था। 

भारतीय फैंस का मनाना है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहिए। ऐसे में कई फैन सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले का बॉयकॉट करते नजर आ रहे हैं। इस बीच इस विवाद में आईपीएल फ्रेंचाईजी पंजाब किंग्स भी कूद गई है। 

हुआ यह कि पंजाब किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए भारत-पाकिस्तान मैच की जानकारी शेयर की थी। पोस्ट में उन्होंने सिर्फ टीम इंडिया का जिक्र किया और विरोधी टीम यानी पाकिस्तान का नाम पूरी तरह से हटा दिया। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे पाकिस्तान का जानबूझकर किया गया अपमान बताया। विवाद बढ़ता देख, फ्रैंचाइजी को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की पोस्ट पर कमेंट सेक्शन बंद करना पड़ा। 

बता दें कि अब तक भारत और पाकिस्तान एशिया कप में 19 बार एक-दूसरे के आमने सामने हो चुकी है। जिसमें से भारत ने 10 बार और पाकिस्तान ने 6 बार जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है।