![west indies probable playing xi for t20 world cup 2024 sportstiger](https://media.sportstiger.com/media/west-indies-probable-playing-xi-for-t20-world-cup-2024-sportstiger-1715167027732-original.webp)
Credit: X
1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है। जिसके लिए कई टीमों ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। 3 मई को वेस्टइंडीज ने भी अपने टीम का ऐलान कर दिया है। जिसकी कमान धमाकेदार खिलाड़ी रॉमन पावेल को दी गई है। वहीं टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिनका यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे तीन कैरेबियन खिलाड़ी पर बात करेंगे जो आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप में नजर आएंगे।
1 . जॉनसन चार्ल्स
वेस्टइंडीज के लिए 58 वनडे और 48 टी-20 मुकाबले खेल चुके जॉनसन चार्ल्स को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज बैकअप टीम में शामिल किया गया है। 36 वर्षीय जॉनसन बढ़ती उम्र और वेस्टइंडीज के नए खिलाड़ियों को टीम में मौका दिए जाने के चलते जॉनसन चार्ल्स का यह आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप हो सकता है।